कानपुर, घर के बाहर खेल रहे 10 साल के बच्चे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बच्चे के परिजनों से 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। जब उसके पिता ने इतनी रकम न दे पाने की बात कही तो बदमाशों ने बच्चे के साथ दुष्कर्म कर उसे गंगा नदी में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना उत्तर प्रदेश के कानपुर की है।
ये भी पढ़ें- निलंबित बीजेपी नेत्री क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार, नौकरानी को बंधक बनाकर किए जुर्म
बच्चे के पिता ने बताया कि सोमवार को बेटा खेलने के लिए घर से निकला था। खेलते-खेलते वह अचानक लापता हो गया। देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। रात करीब 9 बजे किडनेपर्स ने कॉल कर कहा, “तुम्हारा बेटा मेरे पास है। अगर सलामती चाहते हो तो 6 लाख देने होंगे।” पिता ने किडनैपर्स से लाचारी दिखाते हुए कहा, ” इतनी बड़ी रकम वह नहीं दे पाएंगे।”
ये भी पढ़ें- कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डालकर लूटी दो करोड़ की ज्वेलरी, पुलिस की वर्दी में थे आरोपी
इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कॉल डिटेल और CCTV फुटेज के आधार पर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि बच्चे को किडनेप कर फिरौती मांगी गई थी। फिरौती देने में असमर्थता जताने पर बच्चे के साथ कुकर्म किया और उसे ज़िंदा गंगा नदी में बहा दिया।



