इंदौर: खदान में नहाने गए पांच बच्चे, डूबने से नाबालिग की मौत

0
212
death

इंदौर: इंदौर में खदान में नहाने गए एक नाबालिग की मौत हो गई है। मामला रेवती रेंज खदान का है। यहां नहाने गए 17 वर्षीय प्रतीक बंसोड़े की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला की पांच बच्चे खदान में नहा रहे थे। खदान में 25 फीट तक पानी भरा हुआ है। मौके पर पहुंचने के बाद रेस्क्यू टीम बुलाई और शव को तलाशा।

करीब आधे घंटे बाद बच्चे का शव मिला। शव को कब्जे में लेकर अरविंदो पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने साथ में गए बच्चों से पूछताछ की तो पता चला कि प्रतीक ने बताया कि उसे नहाने के लिए नई जगह का पता चला है। सभी बच्चे उसके साथ चले गए।

इस दौरान प्रतीक गहरे पानी में उतर गया। दूसरे बच्चों ने बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक वह डूब चुका था। बच्चे चिल्लाए तो पुलिस को सूचना दी, पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने का कहना है कि मामले में पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही आगे कार्रवाई करेंगे।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here