गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुत्ते के साथ हुई बर्बरता ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां दो युवकों ने कुत्ते को फांसी पर लटकाकर मार डाला। घटना तीन महीने पुरानी बताई जा रही है लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना लोनी इलाके के पास ट्रॉनिका सिटी के इलाइचीपुर का बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें-झुग्गी में रह रही बुजुर्ग से दुष्कर्म, विरोध करने पर दबाया गला
वायरल हो रहे 33 सेकंड के वीडियो में देखा रहा है कि दो शख्स एक कुत्ते को जंजीर से बांधकर फांसी के फंदे पर लटका रहे हैं। दोनों ने हाथों में रस्सी का एक-एक सिरा भी पकड़ा हुआ है, जिसे वह अपनी ओर पूरी ताकत से खींच रहे हैं, ताकि कुत्ता बच न सके। इस बीच एक व्यक्ति आता है और दोनों युवकों से बात करता है।
ये भी पढ़ें- पेंडिंग बिल भुग्ताम के लिए PWD यंत्री ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहथो पकड़ा
जब युवकों को लगता है कि कुत्ते का दम घुट गया है तो वह आराम से खड़े होकर बात करने लग जाते है, जबकि कुत्ता फंदे पर लटका हुआ रहता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवको को ढूंढ निकाला और उनसे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह उनका पालतू कुत्ता था। वह काफी समय से बीमार था इसलिए उन्होंने उसे मार डाला।



