श्रद्धा के साथ मारपीट करता था आफताब, हत्या के बाद हर दिन फेंकता था दो टुकड़े

0
88

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 6 महीने पहले हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड के आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है। आफताब ने पुलिस पूछताछ में इस वारदात को लेकर कई खौफ्नाक खुलासे हुए है। 18 मई को उसने श्रद्धा की हत्या कर उसके शारीर के 35 टुकड़े कर दिए थे। फिर इन टुकड़ों को फ्रिज में रखा और हर दिन दो टुकड़े जंगल में फेंकता रहा।

ये भी पढ़ें- लिव इन में रह रहे थे युवक-युवती, झगड़ा होने पर हत्या कर शव के लिए 35 टुकड़े

पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आफताब नया फ्रिज लाया ताकि टुकड़े उसमें रख सके और बदबू दबाने के लिए अगरबत्ती सुलगाता था। 18 दिन तक रोज रात 2 बजे उठता और शव के टुकड़े जंगल में फेंक आता था। इस हत्याकांड के 6 महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि आफताब के साथ लिव इन में रहने के दौरान श्रद्धा ने अपनी मां से फोन कर कहा था कि, आफताब उसके साथ मारपीट करता है। इसके बाद मां के निधन पर जब श्रद्धा अपने घर गई थी, तब अपने पता को भी मारपीट की बात बताई थी।

ये भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर कर की पति की हत्या, घर में ही गड्ढा कर दफनाया शव

बताया जा रहा है कि श्रद्धा अपने क्लासमेट लक्ष्मण के संपर्क में थी। श्रद्धा के परिजन लक्ष्मण से ही उसकी जानकारी लेते थे। वह सोशल मीडिया के जरिए उससे जुडी हुई थी। कुछ दिन से श्रद्धा ने लक्ष्मण के फोन नहीं उठाए और ना ही सोशल मीडिया पर कोई अपडेट मिला तो उसने श्रद्धा के पिता को इसकी जानकारी दी। इस पर वह उससे मिलने दिल्ली पहुंचे। जब वे उसके घर पहुंचे तो ताला लगा था। उन्होंने महरौली पुलिस में शिकायत की और बेटी के अगवा होने का आरोप लगाया।

पुलिस ने बताया, 18 मई को झगड़े के बाद आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसकी बॉडी के 35 टुकड़े किए और उन्हें फ्रिज में रख दिया। पुलिस ने बताया कि वह हर रोज रात को 2 बजे घर से निकलता और टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ठिकाने लगाता।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here