लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है। उसने प्रेमिका को शादी के लिए बुलाया और दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी। फिर उसके शव को दफना दिया और उसपर नमक डाल दिया। इधर, पुलिस लड़की की गुमशुदगी की जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंची, तब इस वारदात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रही बच्चियों पर पड़ोसी महिला ने डाला खौलता पानी, बुरी तरह झुलसी
जानकारी के मुताबिक़, लुधियाना की जसप्रीत कौर की हत्या हुई है। प्रेमी परमप्रीत सिंह ने जसप्रीत को शादी करने के बहाने बुलाया। इस पर वह घर से 12 तोला सोना और 20 हजार रुपये लेकर उसके पास पहुंच गई। परमप्रीत उसे कार से लेकर जा रहा था, इस दौरान उसने रास्ते में अपने साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें- ऑटो में ड्राइवर ने छात्रा से की छेड़छाड़, घबराकर बाहर कूदी
हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतका का शव नहर में फेंक दिया, लेकिन जब देखा कि नहर में पानी पर्याप्त नहीं है, तो रात के समय लाश को उठाकर अपने स्टड फार्म पर ले गए। फार्म पर लाश को ले जाने के बाद दो आरोपी और मिल गए। इनमें एक आरोपी का सगा भाई था। आरोपियों ने लाश को एक गड्ढे में दबाकर नमक डाल दिया। इसके बाद वहीं बैठकर चारों ने शराब पी और अपने अपने घरों को चले गए।
ये भी पढ़ें- चार बच्चों के पिता के साथ भागी दो बच्चों की मां, पत्नी बोली-सौतन से कोई दिक्कत नहीं
उधर, दूसरी तरफ पुलिस लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी खोज कर रही थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका अपने प्रेमी परमप्रीत सिंह से मोबाइल के जरिए लगातार संपर्क में थी। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से जांच की तो आरोपियों का पता लग गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर पर स्टड फार्म से उन्हीं के सामने लाश को निकाला।




