निगमकर्मियों ने तीन युक्कों को पीटा, कचरा फेंकने को लेकर हुआ विवाद

0
32

इंदौर: इंदौर में नगर निगम के कर्मचारी होने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी। निगमकर्मियों ने झाड़ू के डंडे और लात- घूंसों से युवको को इतना पीटा की उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की गई। पुलिस में आरोपी निगम कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर, नगर निगम में जांच के बाद कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार रात पटेल ब्रिज पर निगम का अमला साफ सफाई कर रहा था। इसी दौरान दीपक सुनील और मोनू बाइक पर यहां से गुजर रहे थे। उन्होंने पानी की खाली बोतल और कुछ कचरा फेंक दिया। इस पर निगम कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इसी बीच निगम का एक अन्य वाहन मौके पर पहुंचा।

ये भी पढ़ें –पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने दी जान, वीडियो में सुनाई आपबीती

गाड़ी में से उतर कर उन लोगों ने मामले की जानकारी ली और युवकों से ₹500 का चालान भरने के लिए कहा जब युवकों ने पैसा देने से मना किया तो उन्हें 10 हजार रुपए का भरने की धमकी दी गई। इस पर युवकों ने आपत्ति जताई और कहा कि यदि हमें चालान भरना ही है तो हम कोर्ट में भरेंगे। इस पर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें –बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे तीन दोस्त, रौंदता हुआ निकल गया वाहन

दीपक और सुनील के दोस्त हिमांशु ने बताया, ‘रात 11.30 बजे मुझे सूचना मिली कि दोनों को निगमकर्मी पीट रहे हैं। मैं तुरंत बाइक लेकर अपने दो दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा। तब भी वहां विवाद चल रहा था। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर दीपक और सुनील को छुड़ाया। दोनों को एमवाय अस्पताल भेजा। इनके साथ मौजूद मोनू का पता नहीं चला। पुलिस तीन-चार निगमकर्मियों को थाने ले गई।’

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here