भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब चंबल प्रोजेक्ट की पाइपलाइन डालने के दौरान मिट्टी धंस गई और एक ही परिवार के 10 लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में 3 महिलाओं और एक युवक की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
यह हादसा गहनौली थाना क्षेत्र के जंगी के नगला गांव के पास करीब सुबह 8त्न30 बजे हुआ। चंबल प्रोजेक्ट की पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था। मिट्टी भरने के लिए फतेहपुर सीकरी (उत्तर प्रदेश) से मजदूरी के लिए आए उट्टू गांव के 10 लोग गड्ढे में उतर गए थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी ढह गई और सभी मजदूर उसकी चपेट में आ गए।
जानकारी के मुताबिक, साइट पर करीब 10 फीट गहरी खुदाई की जा रही थी। सभी मजदूर इसी गड्ढे में मिट्टी भरने का कार्य कर रहे थे, तभी टन भर मिट्टी अचानक ढहकर उन पर गिर गई। मौके पर हडक़ंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से 6 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।
भरतपुर के जिला कलेक्टर कमर-उल-जमान ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिलने पर त्वरित रेस्क्यू किया गया। 6 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, लेकिन दो को रास्ते में ही परिजन निजी अस्पताल ले गए थे, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल दो घायलों का इलाज जारी है।




