झाड़-फूंक के नाम पर हैवानियत: संतान की चाहत में महिला की गई जान,

0
12

आजमगढ़:  उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक बार फिर अंधविश्वास की चिता पर इंसानियत जलती दिखाई दी। संतान प्राप्ति की चाहत में एक महिला ने जिस ‘तांत्रिक’ का सहारा लिया, उसी ने उसे मौत के घाट उतार दिया। कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में 35 वर्षीय अनुराधा यादव की तांत्रिक क्रिया के नाम पर मौत हो गई। आरोप है कि कथित तांत्रिक चंदू ने महिला को न केवल पीटा, बल्कि गला दबाया और नालियों का गंदा पानी तक पिला दिया।

अनुराधा की शादी 2014 में रंजीत यादव से हुई थी, लेकिन 11 साल बाद भी संतान नहीं होने के कारण वह मानसिक तनाव में थी। इस दौरान परिवार ने तंत्र-मंत्र का सहारा लेने की सोची। अनुराधा एक महीने से अपने मायके पहलवानपुर में रह रही थी, जहां गांव का ही चंदू नामक व्यक्ति खुद को तांत्रिक बताकर लोगों को झांसे में लिया करता था। उसने अनुराधा के परिवार से संतान का गारंटी ठेका 22 हजार रुपए में लिया।

रविवार रात को चंदू ने झाड़-फूंक के नाम पर महिला को पहले जमकर पीटा, फिर कथित तंत्र क्रिया के तहत गला दबाया और नाबदान का गंदा पानी पिलाया। जब महिला बेहोश हो गई, तो उसे ऑटो में डालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेहोश है, थोड़ी देर में उठेगी’ कहकर घर छोड़ भागा

महिला की मौत के बाद भी तांत्रिक ने अपनी साजिश नहीं छोड़ी। वह उसे फिर से ऑटो में डालकर घर ले आया और परिजनों से कहा – बेहोश है, थोड़ी देर में उठेगी, फिर अस्पताल ले जाना। इसके बाद वह खुद थाने पहुंचा और पुलिस के हवाले हो गया।

महिला की मौत की खबर गांव पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। उन्होंने तांत्रिक चंदू के घर के सामने बने काली मंदिर पर महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया और पूरी रात शव के साथ बैठे रहे। ग्रामीणों की मांग थी कि तांत्रिक और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

काली मंदिर’ की आड़ में चल रही थी तांत्रिक क्रिया

ग्रामीणों के अनुसार, चंदू ने गांव में एक भव्य काली मंदिर और अपनी मृत बहन का मंदिर भी बनवा रखा था, जिसे वह अपने ‘तांत्रिक शक्तियों’ का केंद्र बताता था। दूर-दूर से लोग उसकी पूजा-पाठ और झाड़-फूंक के लिए आते थे। वह संतान प्राप्ति, भूत-प्रेत भगाने और मनोकामना पूर्ति के नाम पर 20 हजार से लेकर एक लाख तक की रकम वसूलता था।

यह घटना केवल तांत्रिक चंदू की क्रूरता नहीं, बल्कि सिस्टम की सुस्ती और समाज में फैले अंधविश्वास का परिणाम है। एक तरफ देश आधुनिक तकनीक की बात कर रहा है, दूसरी ओर आज भी लोग झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपनी जान गंवा रहे हैं।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है और आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजन और ग्रामीण आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here