मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसमें एक तांत्रिक ने तंत्र क्रिया के लिए दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में रहने वाले तांत्रिक असद ने पहले तीन महीने पहले 11 वर्षीय रिहान को अगवा कर मार डाला, और फिर 12 जुलाई को 14 वर्षीय उवैश को अपनी क्रूरता का शिकार बनाया।
गुरुवार शाम नमाज के लिए निकले उवैश को असद ने बहला-फुसलाकर बुलाया और जर्जर मकान में ले जाकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव उसी खंडहर में फेंक दिया गया। पुलिस को जब शनिवार को सुराग मिला तो वहां उवैश का शव बरामद हुआ। जांच में खुलासा हुआ कि असद ने अप्रैल में लापता हुए 11 वर्षीय रिहान की भी हत्या की थी और उसका शव खेत में दफनाया था। आरोपी की निशानदेही पर रिहान के कपड़े और कंकाल जैसे अवशेष भी बरामद हुए हैं।
फिरौती के बहाने भेजा क्यूआर कोड
हत्या के बाद असद ने उवैश के पिता शकील को पांच लाख रुपये की फिरौती मांगते हुए मैसेज भेजा और बाद में एक क्यूआर कोड भी भेजा। शकील ने पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद आरोपी ने संपर्क बंद कर दिया। परिजन थाने पहुंचे और जब सर्विलांस और तकनीकी जांच शुरू हुई, तो इस वीभत्स वारदात का खुलासा हुआ।
परिजनों का आरोप है कि रिहान के लापता होने पर भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। उसकी मां फरहाना ने तांत्रिक असद पर संदेह जाहिर किया था, पर पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। यहां तक कि पुलिस प्रेम प्रसंग का एंगल बताकर मामले को हल्का करती रही।
सबसे पहले खड़ा होने वाला ही हत्यारा निकला
जांच में खुलासा हुआ कि रिहान के गायब होने पर तांत्रिक असद खुद परिजनों के साथ खोजबीन में शामिल होता था। लेकिन उवैश के घर पर तलाशी के दौरान रिहान के कपड़े और बाल मिलने से साफ हो गया कि दोनों हत्याएं एक ही व्यक्ति ने की हैं।
जब उवैश की हत्या की खबर गांव में फैली, तो गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में उसकी मां और बहन के साथ मारपीट की गई। भीड़ को काबू करने की कोशिश में पुलिसकर्मियों से भी धक्कामुक्की हुई। बाद में महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, कई गिरफ्तारियां
पुलिस ने असद को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या, अपहरण और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्ज कर उसके पिता इकरामुद्दीन और भाई जुबैर से भी पूछताछ जारी है। एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि रविवार को खेत में रिहान के बाकी अवशेषों की तलाश जारी रहेगी।




