झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में महिला की हत्या कर शव को कई टुकड़ों में काटकर बोरी में भरकर फेंकने का सनसनीखेज मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है। रविवार शाम मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। रेप की आशंका के चलते डॉक्टरों ने वजाइना स्लाइड भी सुरक्षित की है।
पुलिस अब तक महिला के तीन टुकड़े बरामद कर चुकी है, जिनमें धड़ और एक हाथ शामिल है। लेकिन सिर, दोनों पैर और अन्य हिस्से अभी भी लापता हैं। पहचान की सबसे बड़ी कड़ी सिर है, जिसकी तलाश में पुलिस और स्वॉट टीम लगातार छानबीन कर रही है। इसके लिए आसपास के कुओं और तालाबों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
13 अगस्त को मिली थी लाश की पहली जानकारी
टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव में एक कुएं से 13 अगस्त को दो बोरियां बरामद हुई थीं। खेत पर निगरानी करने पहुंचे किसान विनोद पटेल ने कुएं से तेज बदबू आने पर ग्रामीणों को बुलाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों बोरियां बाहर निकालीं। जब इन्हें खोला गया तो एक बोरी में महिला का गर्दन से कमर तक का हिस्सा और दूसरी में कमर से जांघ तक का हिस्सा मिला। कुएं में मोटर लगाकर पानी खाली कराया गया तो एक हाथ और बरामद हो गया।
शव के साथ मिले कपड़े और गहनों के सुराग
महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष आंकी गई है। शव करीब 5 से 7 दिन पुराना बताया गया है। उसके शरीर के साथ हल्के पीले रंग का चमकीला ब्लाउज और फूलों वाली हरे रंग की साड़ी के टुकड़े मिले। दाहिने हाथ में लाल धागा बंधा था और नाखूनों पर लाल नेल पॉलिश लगी थी।
झांसी एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि दस पुलिस टीमें जांच में लगी हैं और आसपास के इलाकों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। गांव और नजदीकी क्षेत्रों में लगातार पूछताछ की जा रही है।चार दिन बीतने के बाद भी महिला की पहचान और हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।



