आधी रात को पब से नशे में धुत होकर निकले युवक-युवतियों ने डिवाइडर पर ठोकी कार

0
491

इंदौर। इंदौर में शनिवार की दरमियानी रात एक नशे में धुत होकर निकले युवक-युवतियों ने तिलक नगर से बंगाली चौराहा के बीच डिवाइडर पर कार ठोक दी।‌‌शहर में  रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक अभी भी कोरोना कर्फ्यू जारी है, लेकिन इसे ताक में रख पब और बार मेें रातें रोशन हो रही हैं। शनिवार रात पलासिया थाना क्षेत्र में भी कुछ इसी तरह का नजारा सामने आया है। आधी रात को तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। कार में नशे में धुत युवक-युवतियां सवार थे लेकिन किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।‌

देर रात करीब 12:30 बजे एक पब से कुछ रईसजादे कार में सवार होकर निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की पिछली सीट पर बैठी दो युवतियां अर्धनग्न और एक युवक संदिग्ध अवस्था में थे। सभी नशे में धुत थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। तिलक नगर और पलासिया के बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार का ऑइल टैंक फूट गया, जिससे आधी सड़क पर ऑइल फैल गया। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने कार सवारों को बाहर निकाला। राहगीरों ने ही पुलिस को बुलाया। कार में नशा में धुत 2 युवक व 3 युवतियां थे। वे बाहर निकलते ही परिचितों को फोन लगाने लगे। हालांकि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। युवतियां बेहद कम कपड़े पहने थीं। सड़क पर लोगों ने इसके वीडियो भी बनाए। कार में बीयर की बोतल भी थी। कई बोतल फूट भी गई थी।

सूचना पर पुलिस की गाड़ियां मौके पर भी पहुंच गई थी। क्षतिग्रस्त कार और कार में सवार लड़के-लड़कियों को थाने भी लेकर गए। पलासिया पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मयूर गर्ग निवासी मैकेनिक नगर के खिलाफ कार्रवाई की।

इंदौर के कई पब व बार  रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन कर देर रात तक संचालित हो रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में युवक युवतियों एकत्र होते हैं और नशे में धुत होकर लौटते समय ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देते हैं कई बार इनका लोगों से विवाद भी होता है। लोगों का आरोप है कि यह पब और बार पुलिस एवं आबकारी विभाग की मिलीभगत से संचालित हो रहे हैं और कई बार मुद्दा उठाए जाने के बावजूद इन पर नियंत्रण नहीं रह पाता है। शहर के जनप्रतिनिधियों ने भी  कई बार प्रशासन पुलिस और आबकारी विभाग विभाग से इनकी गतिविधियों पर सख्ती से नियंत्रण के लिए कहा है।‌‌

ऐसा कहा जाता है कि इन पब और बार की आड़ में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री हुई बड़े पैमाने पर हो रही है और युवक-युवती इसी कारण यहां पहुंच रहे हैं। ‌ नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के पेडलर भी इन स्थानों पर देखे जाते हैं और उनके निशाने पर भी युवक युवतियां ही रहते हैं। शहर के आसपास के फार्म हाउस पर अक्सर होने वाली रेव पार्टियों की पृष्ठभूमि भी इन्हीं पब और बार में तैयार होती है। ‌ देर रात तक शहर में संचालित हो रहे पब और बार को कुछ नेताओं के संरक्षण की बात भी सामने आई है। ‌ इसी कारण इन पर असरकारक कार्यवाही नहीं हो पाती है। ‌

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here