एमपी में फिर बेरहमी, छोटी सी गलती की खौफनाक सजा, परिजनों ने युवतियों को लाठी-डंडों से पीटा

0
464
dhar

धार: मध्यप्रदेश में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला सामने आया है। दो दिन पहले ही अलीराजपुर से महिला को पेड़ पर लटकाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो सामने आया था। ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि धार जिले से एक वीडियो सामने आया है। यहां दो युवतियों को उसी के चचेरे भाइयों ने जरा सी गलती पर खौफनाक सजा दे डाली। उन्हें लाठी-डंडों और चप्पलों से बेरहमी से पीटा गया।

मामला जिले के टांडा थाना क्षेत्र में आने वाले पीपलवा गांव से सामने आया। बताया गया है कि युवतियों को चचेरे भाई और रिश्तेदार पीटते रहे और लोग घटना का वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी उन्हें इस बर्बरता से नहीं बचाया। युवतियां चिल्लाती रहीं, जान बचाने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा।

युवतियों को उनके भाइयों के साथ ही महिलाओं ने भी उन्हें लाठी, पत्थर, लात और घूंसों से पीटा। घटना का वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। दोनों युवतियां चचेरी बहन बताई जा रही है। लड़कियों ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें गांव की स्कूल के पास रोका। उन्हें पूछा गया, मामा परिवार के दो लड़कों से फोन पर बातचीत क्यों करती हो?

इतना पूछते ही लड़कियों पर जमकर डंडे बरसाए गए। महज फोन पर बात करने की बात को लेकर युवतियों को जमकर पीटा गया। दोनों लड़कियां डरी हुई हैं और शिकायत भी दर्ज नहीं करवा रही थीं।

 

टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और मौके का मुआयना किया। युवतियों को थाने ले जाया गया। जहां पूछताछ करने पर युवतियों ने आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि उनके साथ परिजनों ने ही मारपीट की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर परिवार के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here