इंदौर। अफगानिस्तान के रास्ते ईरान से मुंबई लाई जा रही है 2000 करोड़ की 300 किलो हेरोइन की तस्करी के मामले में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी से दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह लोग दो अलग-अलग कंटेनर में 300 किलो हैरोइन बुलवाने वाले पंजाब के प्रभजोतसिंह के साथ ही बताए जा रहे हैं।
डीआरआई ने सेंट्रल नारकोटिक्स के साथ मिलकर मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट से 1 जुलाई को शंका होने पर 2 कंटेनर में आए कंसाइनमेंट का टेस्ट करवाया था। इस कंसाइनमेंट को बुलवाने वाले तरनतारन पंजाब के सिद्धू ट्रेडर्स में इसमें टेलकम पाउडर के लिए जिप्सम का निर्यात करना बताया था। परीक्षण में उक्त पाउडर के हेरोइन होने की पुष्टि होने के बाद प्रभजोत सिंह को हिरासत में ले लिया गया था और उससे पूछताछ के आधार पर शिवपुरी से 2 लोगों को पकड़ा गया है।


