उज्जैन के जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने अपनी पत्नी की सहेली को ही मौत के घाट उतार दिया।उसकी पत्नी जब अपनी सहेली को बचाने आयी तो उसे भी घायल कर दिया और फ़रार हो गया।दरअसल आरोपी मृतका को पत्नी की जगह पर साथ रहने को कहता था।जब मृतका ने इस बात को ठुकरा दिया तो उसे मार डाला।आरोपी की पत्नी ने ही अपने पति के खिलाफ सहेली की हत्या करने का केस दर्ज कराया है।
दरअसल घटना इंदिरानगर की है।यहां श्याम खटीक ने पूजा शर्मा की हत्या करदी।पूजा शर्मा हत्याकांड में आरोपी की पत्नी निधि खटीक ने पति श्याम के खिलाफ केस दर्ज कराया। उसने पुलिस को बताया कि पूजा उसकी सहेली थी। वह पति से अलग रह रही थी। पिछले 8 महीने से अलग रहते हुए वह तलाक लेने की कोशिश कर रही थी। आरोपी श्याम को लगता था कि पूजा ही उसे तलाक की सलाह दे रही है। इसलिए श्याम ने उसके सामने पूजा को कहा था कि निधि के छोड़ने पर वह उसके साथ रहकर उसके बच्चों को पाले।आरोपी ने अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाया।जब मृतका ने इस प्रस्ताव को ठुकराया तो आरोपी ने पूजा की हत्या करदी।इस में जब श्याम की पत्नी निधि बीच बचाव करने आई तो श्याम ने उसे भी घायल कर दिया।ठीक होने पर निधि ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है।पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं।



