भोपाल।आईपीएस अफसरों की बहुप्रतीक्षित तबादला सूची शनिवार रात जारी हो गई। इस फेरबदल में 34 आईपीएस अफसर प्रभावित हुए हैं। 10 जिलों के एसपी बदले गए हैं वही 6 रेंज में एडीजी और आईजी भी इस फेरबदल में प्रभावित हुए हैं। इंदौर उज्जैन जोन के भी कई एसपी इस बदलाव में प्रभावित हुए हैं। इंदौर में डीआईजी रहे संतोष कुमार सिंह उज्जैन रेंज के आईजी होंगे।
इसके अलावा जबलपुर, शहडोल, बालाघाट, रीवा, होशंगाबाद और उज्जैन के एडीजी और आईजी भी बदले गए हैं।
संतोष कुमार सिंह उज्जैन रेंज के नए आईजी
डीसी सागर शहडोल रेंज के एडीजी
आशुतोष राय बालाघाट रेंज के एडीजी
केपी वेंकटेश्वर राव रीवा रेंज के एडीजी
दीपिका पूरी होशंगाबाद रेंज की आईजी
उमेश जोगा जबलपुर रेंज के आईजी