मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा आज बड़ी सर्जरी करते हुए प्रदेश के 5 एसपी और एक एडिशनल एसपी को इधर से उधर किया गया है।इंदौर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय)अरविंद तिवारी को झाबुआ की कमान सौपी है।तो वही खरगोन एसपी रहे सिद्धार्थ चौधरी को भी खरगोन से हटाकर पीएचक्यू भेज दिया गया है।उनकी जगह पर धर्मवीर यादव को खरगोन की कमान दी गयी है।
वही इंदौर एसटीएफ एसपी मनीष खत्री को खरगोन एडिशनल एसपी बनाया गया है।एवं खरगोन के पूर्व एडीशनल एसपी नीरज चौरसिया को भी भोपाल पीएचक्यू भेज दिया गया है।वही सिवनी एसपी कुमार प्रतीक को भी हटा दिया गया है।एसपी झाबुआ आशुतोष को सतना भेजा गया है।