शराब और रेत माफिया पर नकेल कसने वाले मुरैना एसपी सुनील पांडे का तबादला

0
263
sunil pandey

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर मुरैना के एसपी सुनील कुमार पांडे को हटा दिया है। पांडे ने वहां शराब और रेत का अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं नकेल कस दी थी। उन्हें हटाने के लिए वहां के सारे नेता एकजुट हो गए थे। उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। पांडे के स्थान पर भोपाल मुख्यालय के एआईजी ललित शाक्यवार को मुरैना का नया एसपी बनाया गया है। शाक्यवार को कुछ महीने पहले ही कटनी एसपी से हटाकर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया था। इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं:.

transfer

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here