इंदौर में महिलाओं की रेसलिंग, जमकर चले लात घूंसे, चोटिया पकड़कर खिंची, एक युवक भी गंभीर

0
1603
Podcast
Podcast
इंदौर में महिलाओं की रेसलिंग, जमकर चले लात घूंसे, चोटिया पकड़कर खिंची, एक युवक भी गंभीर
/

इंदौर की पॉश टाउनशिप ट्रेजर फैंटेसी में दिवाली की रात में बड़ा विवाद हो जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।हैरानी की बात यह है कि जिन लोगो मे विवाद हुआ है वे दोनो ही शासकीय पद पर कार्यरत हैं। रेलवे टीटी कन्हैयालाल प्रजापति और उसकी पत्नी निहारिका ने पड़ोसियों से जमकर विवाद किया। महिलाओं की चोटियां पकड़ कर अभद्रता तक कीं। वही कॉलोनी के दुकान संचालक हिमांशु शेलेकर को तो पेवर ब्लॉक से हमला कर गंभीर कर दिया। पुलिस ने पति-पत्नी पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है।

राउ थाना टीआई नरेंद्र सिंह रघुवंशी के मुताबिक घटना दीवाली की रात करीब पौने दस बजे की है। फरियादी स्कूल संचालक प्रतापसिंह रघुवंशी की शिकायत पर आरोपित कन्हैयालाल प्रजापति और निहारिका प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज किया है। रघुवंशी के मुताबिक दिवाली पूजन के बाद सभी रहवासी पटाखे फोड़ रहे थे। आरोपित कन्हैयालाल ने उनके घर पर पटाखे फोड़े और कपड़े जला दिए। जब उन्हें समझाया तो विवाद करने लगे और हाथापाई पर उतर आए। आरोपितों ने रघुवंशी की पत्नी पिंकी व रहवासी हिमांशु शेलेकर आदि के साथ भी मारपीट कर दी। हिमांशु सिर में पेवर ब्लॉक से हमला किया जिससे सिर में गहरी चोट आई है। उन्हें निजी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती करवाया गया है।हिमाशु की शिकायत पर भी आरोपी पति पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है कि आरोपी दम्पत्ती आये दिन मोहल्ले में विवाद करते हैं।उनसे सभी परेशान हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here