ग्वालियर के तलाकशुदा महिला की हत्या में नया खुलासा,मुरैना के बीहड़ में एक और कॉल गर्ल की दुर्गाष्टमी के दिन दी थी बलि।
ग्वालियर में हुए तलाकशुदा महिला आरती मिश्रा के कत्ल के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।आरती मिश्रा से पहले नीरू नामक कॉल गर्ल की दुर्गाष्टमी वाले दिन आरोपी नीरज ने हत्या की थी।लेकिन नीरू ने शराब पी रखी थी जिससे तांत्रिक ने उसकी बली को नष्ट बता दिया था।तांत्रिक ने कहा कि शराब की वजह से देवताओं ने बलि स्वीकार नही की है इसलिए शरद पूर्णिमा के दिन दूसरी महिला की बलि देनी होगी।जिसके बाद आरोपियों ने आरती मिश्रा को शिकार बनाया था।
ग्वालियर मुरेना हाइवे पर जब तलाकशुदा महिला आरती की लाश मिली थी तो पुलिस को लग रहा था कि उसकी हत्या उसके लिव इन पार्टनर ने की है।लेकिन ऐसा नही हुआ।महिला के देह व्यपार में शामिल होने की बात से पूरा मामला डाइवर्ट हो गया था।जिसमे सामने आया कि बच्चे की चाह में निसन्तान दम्पत्ती और उनके परिजनों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है।जब पुलिस आरोपियों से आरती के मर्डर के सम्बंध में पूछताछ कर रही थी तो उसमें एक नया खुलासा हुआ।जिसमें पता चला कि आरती की हत्या के 7 दिन पहले आरोपियों ने एक और कॉल गर्ल की हत्या की थी।लेकिन उस समय वह शराब के नशे में थी इसलिए तांत्रिक ने कहा बलि स्वीकार नही होगी।जिस पर आरोपियों ने मुरैना के बीहड़ में शव को छोड़ दिया था।इसके बाद उन लोगो ने आरती को निशाना बनाया।