MP के पूर्व DSP और पत्नी पर 10-10 हजार का इनाम, स्पा सेंटर की आड़ में कर रहे थे ब्लैकमेल

0
441

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के पूर्व DSP महेश शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा के खिलाफ 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है। दोनों के खिलाफ 20 लाख रुपये की हाईप्रोफाइल ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज है। इनकी ब्लैकमेलिंग से तंग आकर ग्वालियर के एक युवा व्यवसाई यतेंद्र सिकरवार उर्फ़ शैंकी ने आत्महत्या कर ली थी। उसने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार महेश शर्मा और ममता शर्मा को बताया था। उसने लिखा था कि इनकी ब्लैकमेलिंग से तंग आकर मैं आत्महत्या कर रहा हूं।

ये भी पढ़ें- वर्दीवाला पर पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

दरअसल, ममता शर्मा स्पा सेंटर चलाती है। उसके नेताओं, अधिकारीयों सहित कई बड़ी हस्तियों से संबंध हैं। शैंकी के पिता ने बताया कि ममता शर्मा मेरे को फोन कर पैसे मांगती थी। एक दिन जब शैंकी कटिंग करा रहा था तब यहां आई और 17 हजार रुपए ले गई। मेरे बड़े बेटे अजय सिकरवार की शादी में भी ममता शर्मा ने आकर हंगामा किया।

शैंकी के पिता ने आरोप लगाया कि ममता शर्मा ने उसके बेटे को फोन कर बाड़े पर बुलाया। वहां उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर शैंकी को पिलाया और उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद से ही वह बेटे को ब्लैकमेल कर रही थी। पूर्व DSP महेश शर्मा बोलता था कि मेरी बेटी की शादी में दहेज का सारा खर्चा तू उठाएंगा।

ये भी पढ़ें- पुलिस के सामने निकली सलमान लाला की अकड़, गिड़गिड़ाने को हुआ मजबूर

शैंकी ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड नोट में शैकी ने लिखा कि- ‘ममता शर्मा और महेश शर्मा उसे ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये मांग रहे हैं। इन्होंने षड्यंत्र पूर्वक मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मेरी मौत के जिम्मेदार यह दोनों ही हैं।’ मामला बेहद हाईप्रोफाइल था, इसलिए पुलिस प्रकरण दर्ज करने को तैयारी नहीं थी लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज किया था।

दोनों के खिलाफ इनाम घोषित: दोनों इस मामले में फरार चल रहे है। अब पुलिस ने इनके खिलाफ 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। दोनों ग्वालियर के बिरला नगर में रहते हैं। ममता शर्मा का मायका जबलपुर है। इसलिए पुलिस ने वहां पहुंच कर भी इन्हें तलाशा। बीते रोज मोबाइल खोलने पर इनकी लोकेशन झांसी रोड मिली, लेकिन उसके बाद मोबाइल बंद हो गया।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here