छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। यहां पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर जलती कार में से दो लोगों को निकालकर उनकी जान बचाई है। दरअसल, छतरपुर जिला मुख्यालय पर एक कार बिजली के खंबे से टकरा गई थी, जिससे उसमें बैठे दोनों लोग बेहोश हो गए। टकराने के तुरंत बाद कार में आग लग गई। दोपहर के कारण कार ने बहुत तेजी से आग पकड़ ली थी।
उस दौरान थाने में उपस्थित स्टाफ ने बेहोश युवकों को कार से निकालने की कोशिश शुरू की। जब जवानों ने आग तेज होती देखी, तो अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें कार से बाहर निकाला और कार की आग पर नियंत्रण करने के प्रयास शुरू कर दिए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और अन्य पुलिस बल भी आ गया और आग पर नियंत्रण पाया गया।
घायलों को बचाने में अजाक थाने के प्रधान आरक्षक मोहन, सूरज, जयचंद, संतोष त्रिपाठी, नीलम आरक्षक प्रवीण नरेंद्र, मनीष ने मिलकर तुरंत सूझबूझ से निर्णय लेते हुए जलती हुई कार में से कांच फोड़कर घायलों को बाहर निकाला जिसमे सूरज स्वयं घायल भी हो गए। उक्त कार्य की प्रशंसा पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा की गई और इन सभी को पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया गया।




