Sunday, November 16, 2025
More

    42 लाख रुपए के भूमि अधिग्रहण घोटाले में फरार महिला डिप्टी कलेक्टर का अग्रिम जमानत आवेदन कोर्ट ने खारिज किया, जल्दी होगी गिरफ्तारी

    spot_img

    बुरहानपुर के नेपानगर  तहसील में‌ 42 लाख के बहुचर्चित बोरबंन तालाब फर्जीवाड़े के मामले में आरोपी डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी का अग्रिम जमानत आवेदन खंडवा के तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ने किया निरस्त कर दिया है। ‌ पुलिस अब किसी भी क्षण आरोपी डिप्टी कलेक्टर को गिरफ्तार कर सकती है।

    नेपानगर पुलिस ने भूमि अधिग्रहण के नाम पर हुए 42 लाख रुपए के इस घोटाले में डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी सहित 9 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। होने के बाद से ही विशा जो वर्तमान में झाबुआ में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं फरार हो गई थी पुलिस ने उनकी तलाश में कई जगह छापे भी मारे थे लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका।‌‌

    इसी बीच विवाद ने अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर सुनवाई के बाद उसे खारिज कर दिया गया। ‌ इधर पुलिस ने  फरार विशाल की तलाश तेज कर‌ दी‌ है।

    spot_img

    Leave a reply

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    spot_img