भोपाल। मप्र सरकार ने सोमवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा के 42 अफसरों के तबादले किए है। 2009 के आईएएस और इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को परिवहन के साथ-साथ अब जेल विभाग का सचिव भी बनाया गया है… इसके साथ ही उनके पास राज्य सड़क परिवहन निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, इंटर स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी भोपाल का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा… इसी तरह भव्या मित्तल को बुरहानपुर की जगह खरगोन में कलेक्टरी का जिम्मा मिला… इसी तरह ऋतु राज को देवास कलेक्टर का जिम्मा सौंपा गया है।