मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने संतरे के खेत में चल रही ड्रग्स फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में ड्रग्स बनाने का केमिकल भी पकड़ा है। इस फैक्ट्री में ड्रग्स बनाकर सप्लाइ की जाती थी।
टीम ने बताया कि ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री खारखेड़ा गांव के एक संतरे के खेत में चल रही थी। यह ऐसा इलाका है, जहां वाहन नहीं जा सकते है। टीम ने पैदल ही वहां पहुंचकर फैक्ट्री पर छापा मारा है। यहां खेत के बीच एक मकान बना था, जिसे लैब में परिवर्तित कर दिया गया था। यहां पर ड्रग्स बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी मौजूद थे।
मौके से टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने जमीन के अंदर ड्रग्स बनाने का केमिकल होने की बात बताइ। टीम ने खुदाई कर 80 किलो केमिकल बरामद किया। इस केमिकल से 50 किलो ड्रग्स बनाई जा सकती थी। फिलहाल टीम ने मानक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।