कुंभ से स्नान कर लौट रहे परिवार को ट्रक ने मारी टक्कर, पति–पत्नी और बेटे की मौत

0
4

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह हुए भीषण हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। परिवार कुंभ स्नान कर लौट रहा था। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर रोड के दूसरी तरफ जा पहुंची। इस दौरान दूसरी ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्क्र मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पूरी कार चूकनाचूर हो गई और उसमें मौजूद पती-पत्नी और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

दिल्ली के उत्तम नगर का रहेने वाले ओमप्रकाश आर्या अपनी हुंडई कार से परिवार के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। स्नान के बाद वे पत्नी पूर्णिमा सिंह उम्र 34 वर्ष, 12 वर्षीय बेटी अहाना और चार वर्ष के बेटा विनायक के साथ वापस दिल्ली जा रहे थे। उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31 किमी पर पहुंची, तभी ये हादसा हो गया। बताया गया है कि कार पहले डिवाइडर से टकराई। इसके बाद कार उछलकर एक्सप्रेस-वे की दूसरी लाइन में पहुंच गई।

 

इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक में ये कार तेजी से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज धमाके के साथ कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ओमप्रकाश के साथ उनके पूरे परिवार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार भी थम गई। सूचना मिलते ही तत्काल थाना फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसे पूरे परिवार के शवों को बमुश्किल बाहर निकाला। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएन अस्पताल की इमरजेंसी भेजा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here