झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ में बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ हादासा हो गया है। यहां हाईटेंशन लाइन गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई है। परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है। पहले भी इस तरह लाइन गिरने की घटनाएं हो चुकी है, फिर भी इसमें सुधार नहीं किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक खेत में कुछ लोगों के मकान बने हुए थे। इन मकानों के उपर से हाईटेंशन लाइन जा रही थी और उनके सामने तीन फेज का ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था। इन्हीं घरों में रहने वाले दो बच्चे, 10 साल का देवकरण मीणा और 8 साल का यश बागरी बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान ट्रांसफॉर्मर में से चिंगारी निकली और हाईटेंशन लाइन दोनों बच्चों पर गिर गई।
तेज धमाके की आवाज सुनकर देवकरण की दादी दौडक़र बाहर आई तो वहां का दृयश् देखकर चीख पड़ी। दोनों बच्चे तड़प रहे थे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इक_ा हुए और बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। तब तक दोनों बच्चे झुलस चुके थे और उनकी मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पहले भी कई बार हाईटेंशन लाइन गिरी है। लगातार शिकायतों के बाद भी कोइ सुनवाई नहीं होती है।