रामलीला मैदान में मेले में हादसा, झूला टूटने से दो बच्चे सहित चार घायल

0
93

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक मेले में झूला टूटने से हादसा हो गया। झूला टूटने से दो बच्चे सहित चार लोग घायल हो गया, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला का कहना है कि झूला पहले से टेढ़ा था। हमने झूला संचालक से इस बारे में कहा भी था, लेकिन उसने अनसुना कर दिया और ये हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें- फंदे से लटका मिला 12वीं के छात्र का शव, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

खबरों की मानें तो गाजियाबाद के घंटाघर मैदान में रामलीला चल रही है। यहीं पर रामलीला का मेला भी लगा हुआ है। इस मेले में तरह-तरह के झूले लगे हैं। शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक ब्रेक डांस झूले पर कई बच्चे झूल रहे थे। ज्यादातर ट्रॉलियां भरी हुई थीं। इस दौरान ब्रेक डांस झूले की एक ट्रॉली उखड़कर पलट गई।

ये भी पढ़ें- नौकर ने की बुजुर्ग मालकिन को जान से मारने की कोशिश, बचने की कोशिश में आई चोट

इसी ट्रॉली में सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। झूला टूटने के बाद रामलीला मैदान में अफरा तफरी का माहौल बन गया। घायल महिला ने बताया कि उसने झूले में बैठने के दौरान झूले वाले से कहा था कि झूला टेढ़ा हो रहा है लेकिन उसने सब ठीक होने का हवाला देकर इसे नजरंदाज कर दिया और वो झूले में बैठ गईं। झूला चलने के कुछ देर बाद ही टूट गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here