सागर: मध्यप्रदेश में बच्चियों के साथ रेप (rape) और हत्या (murder) की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में सागर (sagar) जिले में 7 साल की बच्ची का शव दो टुकड़ों में मिला है। आरोपियों ने बच्ची की हत्या कर शव बोरी में भरकर जमीन में गाड़ दिया। बच्ची की हत्या का पता उस समय लगा जब जानवरों ने जमीन में से शव निकाल लिया और नोंच कर खाने लगे। शव पर मिले कपड़ों से परिवार वालों ने नाबालिग की पहचान की है।
ये भी पढ़ें- अब तक की सबसे बड़ी सिंडिकेट का खुलासा, पकड़ाई 2500 करोड़ की ड्रग्स
बच्ची के साथ रेप की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने गांव के कुछ संदिग्धों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ कर रही है। मामला, सागर जिले के केसली थाना क्षेत्र के निवारी खुर्द गांव का है।
ये भी पढ़ें- अपहरण कर पिलाई शराब, नग्न कर बनाया वीडियो फिर मांगे 30 लाख रूपये
गांव की रहने वाली 7 साल की बच्ची के लापता होने की सूचना पुलिस को बुधवार को दी गई थी, जबकि बच्ची 5-6 दिन से लापता थी। परिजनों की सूचना पर जब पुलिस ने बच्ची की तलाश की तो उसका शव गांव के पास ही मिला। जानवरों ने गड्ढे में बोरी में बंद शव को खींच लिया था। शरीर का आधा हिस्सा कुछ दूरी पर झाड़ियों में मिला।
ये भी पढ़ें- Facebook के बाद Whatsapp पर सेंधमारी, अकाउंट हैक कर मांग रहे पैसे
बच्ची के कपड़े, चप्पल आदि सामान से उसकी शिनाख्त की गई। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस ने मृतका के परिवार के सदस्यों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर दोस्ती, युवती ने की अश्लील चैट, अब दे रही धमकी
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि लापता बच्ची का शव दो टुकड़ों में मिला है। हत्या कर शव गड्ढे में गाड़ा गया था। कुछ संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। मृतका की मां ने दो शादियां की है। वह इस समय दूसरे पति के साथ रह रही है। पहले पति से उसे दो बेटियां हैं। मामले में दोनों पतियों से पुलिस पूछताछ की जा रही है।