महिला टीचर ने किया सुसाइड, बच्चा नहीं होने से थी परेशान

0
78

अलवर: राजस्थान के अलवर में हुई एक महिला टीचर की मौत के बाद मायके और ससुराल पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए हैं। महिला की मौत को लेकर ससुरालवालों का कहना है कि बच्चा नहीं होने के कारण उसने आत्महत्या की है। वहीं, पीहर वालों का कहना है कि उसे जहर देकर मारा गया है। महिला के पिता ने उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलते ही मचा हड़कंप

पुलिस ने बताया कि तीन साल पहले मनप्रीत की शादी गुरप्रीत से हुई थी। उसे बच्चा नहीं था। ससुरालवालों का कहना है कि शादी के तीन बाद भी बच्चे नहीं होने पर वह डिप्रेशन में थी। रविवार सुबह उसका पति गुरप्रीत किसी काम से बाहर गया था। दोपहर 12 बजे आया तो मनप्रीत को उल्टियां हो रही थी। इस पर उसने मेडिकल से दवाई लाकर खिला दी। हालत नहीं सुधरी तो अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- अवैध संबंध के में बेटे के साथ की पति की हत्या, टुकड़े कर फ्रिज में रखे

वहीं, मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी को जहर देकर मारा गया है। एक साल पहले पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मामला इतना बढ़ गया कि बेटी रहना नहीं चाहती थी लेकिन, समाज की ओर से राजीनामा करवाया गया और बेटी को दोबारा भेजा गया।

ये भी पढ़ें- ससुरालवालों से प्रताड़ित होकर युवक ने पीता जहर, फेसबुक लाइव पर बताई परेशानी

पिता ने बताया कि शादी में 1 लाख रुपए और गोल्ड दिया गया था। इसके बाद भी बेटी को परेशान कर रहे थे। उसे अकेला तक नहीं छोड़ते थे। सास-ससुर हमेशा उसे अपने सामने रखते थे। ऐसे में वह कैसे बाजार अकेली जाकर जहर ला सकती है। एक महीने पहले भी उसे परेशान किया गया था, तब वे उसे लेने आए थे, लेकिन मना कर दिया कि उनकी बेटी को नहीं भेजेंगे।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here