ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 3 साल के बच्चे की गिरने से मौत हो गई है। वह खेलते–खेलते चौथी मंजिल से गिर गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था। दो महीने पहले ही परिवार इस फ्लैट में शिफ्ट हुआ था।
जानकारी के मुताबिक हादसा प्रधानमंत्री आवास योजना की बनी बिल्डिंग में हुआ है। यहां अक्षय सिंह सिकरवार दो महीने पहले ही अपनी पत्नी और बेटे अनंत के साथ रहने आए थे। परिवार का फ्लैट चौथी मंजिल पर है। बिल्डिंग अभी नहीं बनी है इसलिए खिड़की में ग्रिल नहीं लगी है। मासूम अनंत खिड़की के पास लगे बेड पर ही खेल रहा था।
इस दौरान उसके माता-पिता भी वहीं मौजूद थे। खेलते–खेलते वह खिड़की के पास पहुंच गया और नीचे गिर गया। माता-पिता यह देख तुरंत नीचे पहुंचे लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। बेटे को खून में लथपथ देख मां बेहोश हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।बताया जा रहा है की बिल्डिंग के अव्यवस्थाओं को लेकर कई बाहर शिकायत की गई है लेकिन कभी कोई सुनवाई नहीं हुई।