इंदौर: ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम सहित पांच आरोपी पुलिस रिमांड पर है। मंगलवार को आरोपिरयों को घटनास्थल पर ले जाकर शिलॉंग पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया था। इसी बीच सोनम और राजा की शादी का एक और वीडियों सामने आया है, जिसमें वे दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं। रिसेप्शन के दौरान दोनों एक-दूसरे को वचन दे रहे थे और अपने प्यार का इजहार कर रहे थे।
शादी के बाद रिसेप्शन के दौरान का एक वीडियों सामने आया है, जिसमें एंकर दोनों से सवाल कर उन्हें वचन दिलाता है7 इस दौरान सोनम कहतीं हैं, ‘मैं सोनम वचन देती हूं कि शादी के बाद ये अपने दोस्तों के साथ कहीं भी जाए, कहीं भी पार्टी करे, कहीं भी मुहंकाला करे, ये सवाल नहीं करूंगी कि कहां थे, कहां गए थे।’ इसके बाद राजा कहता है, ‘मैं साल में एक बार वल्र्ड टूर पर ले जाऊंगा।’
इधर, सोनम के एक के बाद एक वीडियों सामने आ रहे है। वहीं, दूसरी ओर शिलॉंग पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मंगलवार को सीन रिक्रिएट किया और पूछताछ लगातार जारी है। हालांकि पुलिस इस हत्याकांड में लव ट्राइंगल के चलते अंजाम देने पर भरोसा नहीं कर रही है। पुलिस का कहना है कि ये मामला जैसा दिख रहा है, वैसा है नहीं। इस हत्या के पीछे की वजह कुछ और है, जिसका पता नहीं लग पा रहा है।