एंटी माफिया अभियान: इंदौर में सीलिंग की जमीन पर बने दो मैरिज गार्डन जमींदोज, बुलडोजर से ढहाए अवैध निर्माण

0
657
Podcast
Podcast
एंटी माफिया अभियान: इंदौर में सीलिंग की जमीन पर बने दो मैरिज गार्डन जमींदोज, बुलडोजर से ढहाए अवैध निर्माण
/

इंदौर। एंटी माफिया अभियान के तहत इंदौर में प्रशासन पुलिस और नगर निगम बड़ी कार्रवाई करते हुए सीलिंग की जमीन पर बने दो मैरिज गार्डन जमींदोज कर दिए।  शुक्रवार सुबह 5:00 बजे यह कार्रवाई करीब 3 घंटे चली जिला कलेक्टर मनीष सिंह मुक्त करवाई गई जमीन की कीमत 50 करोड रूं है। यह गार्डन यूनुस पटेल, सलीम पटेल और सोहराब पटेल की मिल्कियत के बताए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- निगम कार्रवाई में हंगामा, उपायुक्त को सड़क पर दौड़ाकर पीटा

आज सुबह नगर निगम का अमला पांच पोकलेन 20 से ज्यादा जेसीबी और बड़ी संख्या में मजदूरों को लेकर रिवाज और प्रेम बंधन गार्डन पर पहुंचा। अमले के साथ प्रशासन पुलिस और नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। ठीक 5:00 बजे दोनों गार्डन पर तोड़फोड़ शुरू की गई और 3 घंटे में यहां के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। सीलिंग की जमीन पर बने इन दोनों गार्डन को तोड़ने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया और निगमायुक्त प्रतिभा पाल के बीच गुरुवार शाम ही विमर्श हो गया था और इसी दौरान अवैध निर्माण को जमींदोज करने की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में नाबालिग के साथ ज्यादती की हदे पार, 33 लोगो ने किया 8 महीने तक गैंग रेप, 24 गिरफ्तार

कलेक्टर के मुताबिक इंदौर में इस तरह के कई निर्माण चिन्हित किए गए हैं और इन पर आने वाले दिनों में बुलडोजर चलेगा। सूत्रों के मुताबिक बांगड़दा क्षेत्र के सपना बार को भी आने वाले दिनों में ढहाया जाएगा। उक्त बार में जहरीली शराब पीने से पिछले दिनों कई लोगों की मौत हो गई थी। गौरतलब है कि 20 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर आईजी डीआईजी और कलेक्टर से रूबरू हुए थे और इसी दौरान उन्होंने एंटी माफिया अभियान सख्ती से चलाने के निर्देश दिए थे।

इसी के बाद इंदौर में प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के साथ मिलकर अलग-अलग क्षेत्र के माफिया चिन्हित कर इन पर सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here