बाइक चोरी के मामले में रिश्वत मांग रहे थे ASI और हेड कांस्टेबल, रंगेहाथों गिरफ्तार

0
28

पंचकूला: हरियाणा के पंचकुला में एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं। बाइक चोरी के एक मामले में दोनों पुलिसकर्मी पैसों की मांग कर रहे थे। फरियादी ने एंटी करप्शन ब्यूरो से इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार एएसआई व हेड कॉन्स्टेबल शिकायतकर्ता को पंचकूला के सेक्टर-14 में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में झूठा फंसाने व गिरफ्तारी का डर दिखाकर उससे रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने तथ्यों की जांच के बाद रेड करने के लिए टीम का गठन किया और आरोपी एएसआई नीरज कुमार और हेड कॉन्स्टेबल दर्शन सिंह को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर इस मामले में उसकी भूमिका की जांच करेगी। इस संबंध में एसीबी थाना पंचकूला में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here