फ्री फायर गेम की ID चुराने के बाद मांगा पासवर्ड, देने से मना किया तो चाकू से कर दिया हमला

0
147

भोपाल: ऑनलाइन गेम के विवाद में एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 10वीं के छात्र को चाकू मार दिया। आरोपी ने छात्र से फ्री फायर गेम का पास्वोर्ड मांगा, जो नहीं देने पर उस पर हमला किया गया। आरोपी ने छात्र के हाथ-पैर और सिर पर चाकू से वार किए। खून से लथपथ छात्र वही गिर गया, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में गिरफ्तार बांग्लादेशी मानव तस्कर, लड़कियों के साथ ड्रग्स भी करता था सप्लाई

दरअसल, मयूर विहार में रहने वाला शेख दानिश 10वीं का छात्र है। दानिश ने अपने दोस्त नईम को फ्री फायर गेम की आईडी 1800 रुपये में बेचीं थी। आईडी खरीदने के कुछ देर बाद नईम ने दानिश को फोन कर कहा कि इमरान नाम के लड़के से आईडी चोरी कर ली है। इसके बाद दानिश ने उसका पासवर्ड बदल दिया, जिससे इमरान का गेम बंद हो गया।

शाम करीब 7 बजे इमरान ने दानिश को फोन कर आईडी का पासवर्ड पूछा। दानिश ने ये कहते हुए देने से इनकर कर दिया कि, वह उसे नहीं जानता। दानिश ने कहा कि उसने आईडी इमरान को बेचीं है और पासवर्ड भी उसे ही पता है। इस पर इमरान ने उससे पूछा कि तू ‘बच्चा’ को नहीं जानता? जब दानिश ने पहचानने से इनकार किया तो इमरान ने उसकी बात गुंडा शरीफ उर्फ बच्चा से कराई।

ये भी पढ़ें- इंदौर में गिरफ्तार बांग्लादेशी मानव तस्कर, लड़कियों के साथ ड्रग्स भी करता था सप्लाई

शरीफ ने दानिश से मिलने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद इमरान और शरीफ दानिश की बताई जगह पर आ गए और हमला कर दिया। दानिश ने बताया कि वह शरीफ को नहीं जानता। शरीफ ने आते ही मेरा मोबाइल छीन लिया और धमकाने लगा कि

शरीफ ने उससे पूछा कि कहां है तू…दानिश ने बताया कि चमन पार्क के पास हूं। थोड़ी देर बाद शरीफ पहुंचा और इमरान के साथ मिलकर दानिश पर चाकू से हमला कर दिया। दानिश ने कहा- शरीफ को नहीं जानता… दानिश ने बताया कि शरीफ ने आते ही मेरा मोबाइल छीन लिया। इसके बाद धमकाने लगा कि तू मुझे नहीं जानता…। इसके बाद उसने जेब से चाकू निकाला और मुझ पर हमला कर दिया। फिर इमरान भी मुझ पर टूट पड़ा।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here