स्कूली बच्चों को ले जा रहा ऑटो पलता, एक छात्र गंभीर घायल

0
9

इंदौर. इंदौर में स्कूल के बच्चों को ले जा रहा तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा पलट गया। इस घटना में एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई है। वहीं, अन्य बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आरोप है कि ऑटो ड्राइवर नशे में रिक्शा चला रहा था।

बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद ऑटो करीब 10 बच्चों को लेकर स्कूल से निकला था। इसी बीच चालक की गलती से ऑटो बीच रास्ते में पलट गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत ऑटो को सीधा किया। सभी बच्चो इससे घबरा गए थे। इस घटना में 15 साल के छात्र को सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखने की बात कही जा रही है।

लोगों का आरोप है कि ऑटो चालक नशे में था और तेज रफ्तार में रिक्शा चला रहा था। हालांकि ऑटो चालक का कहना है कि चलते-चलते गाड़ी का पहिया अलग हो गया, जिससे यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने ऑटो जब्त कर ली है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here