हाजिरी नहीं बोल पाने पर छात्र को बुरी तरह पीटा, पीठ पर डंडों के निशान

0
27

भरतपुर: राजस्थान से एक बार फिर स्कूल में मासूम को बेरहमी से पीटने की वारदात सामने आई है। सरकारी स्कूल में टीचर ने छात्र पर डंडों की बरसात कर दी। छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अटेंडेंस सुन नहीं पाया था, जिसके कारण उसने जवाब नहीं दिया था। इससे टीचर को इतना गुस्सा आया कि उसने छात्र को जख्म दे दिए। मामला भतरपुर के डीग कस्बे का है।

ये भी पढ़ें- TI सुसाइड केस: आरोपी सस्पेंड ASI रंजना खांडे को मिली जमानत

सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढने वाला 7वीं का छात्र 20 जुलाई को जब घर पहुंचा तो परिजनों को घटना के बारे में बताया। महेश का कहना है कि वह क्लास में पीछे बैठा था। टीचर नेताराम हाजिरी ले रहा था। इस दौरान उसने मेरा नाम पुकारा लेकिन मैं नहीं सुन पाने के कारण बोल नहीं पाया। इससे गुस्साए टीचर ने मेरी बुरी तरह पिटाई कर दी।

ये भी पढ़ें-  कॉलेज में लिपलॉक कॉम्पटीशन, वीडियो वायरल होने के बाद शर्मसार कॉलेज अथॉरिटी

दूसरे दिन जब बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे तो पता चला कि टीचर छुट्टी पर है। इस घटना को लेकर परिजनों में गुस्सा है और वह टीचर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल को नोटिस जारी कर दिया है। टीचर के आरोपी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here