झुग्गी में रह रही बुजुर्ग से दुष्कर्म, विरोध करने पर दबाया गला

0
64

भोपाल: मध्य्प्रदेश की राजधानी भोपाल में शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है। यहां एक युवक ने 78 साल की बुजुर्ग को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने बुजुर्ग से दुष्कर्म किया, उसका मुंह और गला दबाया, जिससे उसे सूजन आ गई। 5-6 दिन अस्पताल में इलाज चला, जिसके बाद वह ठीक हो पाई। NGO कर्मचारी की मदद से बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- करंट लगने से ट्रेलर चालक की मौत, अधूरा रह गया बेटी से किया वादा

बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि, वह खंडवा की रहने वाली है। उसके तीन बेटे हैं, जिनमें से खंडवा में रहने वाले दोनों बेटे उसकी देखभाल नहीं करते। मां की देखभाल के लिए तीसरा बेटा उसे अपने साथ भोपाल ले आया था। इसी बीच उसके बेटे की मौत हो गई, जिसके बाद वह बेसहारा हो गई। वह एक मंदिर के पास झुग्गी बनाकर रहने लगी। मंदिर में आने-जाने वाले उसे कहना दे जाते थे, जिससे उसका काम चल रहा था। इसी मंदिर में राजू भी खाना लेने आता था।

ये भी पढ़ें-  पेंडिंग बिल भुग्ताम के लिए PWD यंत्री ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहथो पकड़ा

26 अक्टूबर की रात दो बजे राज्य बुजुर्ग की झुग्गी में घुस गया और रोटी मांगने लगा। बुजुर्ग ने कहा कि, उसके पास रोटी नहीं है तो वह गाली-गलौज करने लगा। उसे धक्का दिया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसका गला और मुंह दबा दिया। इसके बाद झुग्गी में ही सो गया। बुजुर्ग उससे बचकर मंदिर में जाकर बैठ गई। वहां आने वाले लोगों ने उसके मुंह और गले पर सूजन देखी, तो उसका इलाज कराया।

ये भी पढ़ें- गुटखे के पैसे दिए बिना जा रहा था युवक, दुकान संचालक ने पीट-पीटकर की हत्या

डर के कारण बुजुर्ग ने किसी को कुछ नहीं बताया। इसी बीच आरोपी कई बार बुजुर्ग की झुग्गी में आया। अब बुजुर्ग ने एज NGO कर्मचारी को राज्य की दरिंदगी के बारे में बताया। इसके बाद कर्मचारी बुजुर्ग को थाने लेकर गया और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here