भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र स्थित ग्लोबल पार्क सिटी में सातवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार सुबह हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने छोटे भाई को कंप्यूटर, टेबल और कमरा देने की बात लिखी है। साथ ही उसने अपनी देह जरूरतमंदों को दान करने की इच्छा भी जाहिर की है।
कॉपी नहीं मिलने पर मां ने लगाई डांट
जानकारी के अनुसार सुबह छात्रा स्कूल जाने की तैयारी कर रही थी। उसी दौरान उसकी सिविक्स की कॉपी बैग में नहीं मिली। इस पर मां ने पूछताछ की और डांटा भी। थोड़ी देर बाद मां बड़े बेटे को स्कूल छोड़ने चली गईं और पिता छोटे बेटे को छोड़ने बाहर गए।
घर लौटे तो मिला हादसा
करीब 9 बजे जब दोनों वापस आए तो बेटी कमरे में दुपट्टे से फांसी पर लटकी मिली। तुरंत उसे उतारकर पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और फिर एम्स रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पिता कंस्ट्रक्शन से जुड़े
पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता मूल रूप से सतना के रहने वाले हैं और भोपाल में कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। परिवार में पत्नी और 15 व 5 वर्ष के दो बेटे हैं। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।




