फंदे से लटका मिला टीचर का शव, हथेली पर लिखी मौत की वजह

0
55

भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला टीचर का शव फंदे लटका मिला है। महिला के पति का कहना है कि उसने फांसी लगाकर जान दी है, जबकि उसके मायके वालों का कहना है कि बेटी की ससुरालवालों ने हत्या कर दी है। मायके वालों से बात न कर पाए, इसके लिए उसका फोन भी ले लिया था। वहीं, महिला ने अपने हाथ पर लिखर अपने माता-पिता से माफ़ी मांगी है।

ये भी पढ़ें- अस्पताल में शराबी का हंगामा, महिला गार्ड के साथ मारपीट

रायसेन की इंदु साहू की शादी तीन साल पहले सुभाष से हुई थी। सुभाष संगीत टीचर है। इंदू सरकारी स्कूल में गेस्ट टीचर थी। गुरूवार सुबह सुभाष ने पुलिस को इंदु के फांसी लगाने की सूचना दी। मरने से पहले इंदु ने पति के फोटो पर लिखा-‘मैं बेवफा नहीं हूं। हथेली पर लिखा-मैं अपनी मर्जी से जान दे रही हूं। मम्मी-पापा, भैया सॉरी..मेरा मंगल मेरी जान ले गया।’

ये भी पढ़ें- ट्रैफिक जवान के साथ युवक-युवती ने की मारपीट, थाने में जोड़ने लगे हाथ

इंदु के पिता ने कहा कि दामाद बेटी के चरित्र पर शंका कर ब्लैकमेल करता था। उसका किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध चल रहा है। दो दिन पहले ही बेटी ने बताया था कि पति मायके नहीं आने दे रहा। वह कभी भी बेटी को लेकर घर नहीं आया। उसे नहीं रखना था, तो छोड़ देता। बेटी के हाथ में जो लिखा है, यह उसके ससुराल वालों की करतूत है। मेरी बेटी ऐसा नहीं कर सकती।

ये भी पढ़ें-  TI सुसाइड केस: हिरासत में लेने के बाद ASI रंजना खांडे निलंबित

उन्होंने आगे बताया कि टी की शादी धूमधाम से की थी। दहेज में 16 तोला सोने के गहने बेटी-दामाद को दिया था। दामाद को कमी नहीं आने दी। बावजूद वह बेटी को ब्लैकमेल करता था। इंदू के भाई प्रदीप ने आरोप लगाया कि बहन का पति सुभाष उसका इलाज तक नहीं कराता था। मायके वालों से बात नहीं कर सके, इसके लिए उसका फोन लेकर सभी परिवारवालों के नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए थे।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here