क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही, आईपीएल का सट्टा पकडाया,एक आरोपी भी गिरफ्तार।

0
51

इंदौर क्राइम ब्रांच और एरोड्रम पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन IPL क्रिकेट मैच का सट्टा चलाने वाला आरोपी नारायण नीमा को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सटोरिये से 06 मोबाइल 01 लैपटॉप व नगदी तथा सट्टे का करोड़ो का हिसाब–किताब पुलिस ने जब्त किया है।

दरसअल इंदौर क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना एरोड्रम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश दे कर मकान में एक व्यक्ति दिखा जो लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल का मैच का सट्टा संचालित कर रहा था। जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा जिसने पूछताछ में अपना नाम नारायण नीमा बताया। आरोपी नारायण से पूछताछ करने पर मकान से आईपीएल मैच की लैपटॉप में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल का मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया। आरोपी से पूछताछ में यह भी जानकारी मिली की आरोपी द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से ऑनलाइन आईडी बनाई जा रही थी। जिसमे ग्राहकों को लाइव मैच से 02 बाल पीछे का मैच दिखाया जाता है। जबकि 20–20 मैच में एक बाल की जानकारी भी बहुत महत्पूर्ण होती है। आरोपी मास्टर आईडी वाले मुख्य बुकी जिसे लाइव मैच या आईडी सॉफ्टवेयर के हिसाब से 02 बाल पहले की जानकारी रहती है।एजेंट साथी आरोपी को एक बाल पहले की जानकारी सॉफ्टवेयर पर शो होती है। ज्यादातर सट्टा खेलने वाले ग्राहक मोबाइल का उपयोग करते है।बुकी द्वारा पहले से लाइव देखें गए मैच के हिसाब से भाव गिरा–बड़ाकर ग्राहकों के साथ धोखा धडी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपी नारायण के कब्जे से 06 मोबाइल, 01 लैपटॉप, नगद व सट्टे का करोड़ो का हिसाब–किताब जब्त किया है।वही पुलिस ने बताया कि आरोपी नारायण के तार संभवतः दुबई से जुड़े हो सकते है जिसकी जांच की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here