मणप्पुरम गोल्ड लोन में बड़ी लूट, 7 करोड़ का सोना ले गए बदमाश

0
81

कटनी: मध्यप्रदेश में बदमाशों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। कटनी में गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर करोड़ों का सोना लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। इधर, पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक़, मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी के ऑफिस में शनिवार सुबह 5 बदमाश कट्टे लेकर घुसे। इस दौरान कर्मचारी ऑफिस में सफाई कर रहे थे। बंदूक देखकर सभी सहम गए। बदमाशों ने कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। उनसे लॉकर खुलवाए और करीब 15 किलो सोना लूत्कत फरार हो गए। करीब 20 मिनट में 7 करोड़ की लूट से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

ये भी पढ़ें- सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात का शव, मचा हड़कंप

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। अब CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है। पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। हाईवे सहित अन्य नगरीय क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है। लोगों का कहना है कि बदमाश बाइक से आए थे। ऑफिस के आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें- गंगा नदी में डूबी यात्रियों से भरी नाव, हादसे के बाद भागा नाविक

मणप्पुरम गोल्ड लोन के कर्मचारी राहुल कोष्टी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे कुछ लोग आए। उन्होंने बंदूक की नोक पर अधिकारियों को धमकाया और बैंक में एंट्री ली। चार लोग सोना लूटने के लिए अंदर घुसे उनके एक-दो साथी बाहर भी थे। सभी के पास हथियार थे। वे लोग करीब 15 से 16 किलो सोना लूटकर ले गए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here