बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि एक पिता ने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी को 5 लाख रुपये में बेचकर 50 वर्षीय व्यक्ति से जबरन निकाह करवा दिया। बेटी की मर्जी के खिलाफ हुई इस शादी में नाबालिग की मां का कहना है कि उसने शुरू से इसका विरोध किया, लेकिन पति और बेटा पैसों के लालच में अड़े रहे।
मामला खाजूवाला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां ने 12 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी पिता, भाई, 50 वर्षीय व्यक्ति और अन्य को मिलाकर 11 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने नाबालिग के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।
तीन दिन तक बंधक, फिर जबरन निकाह
पीड़िता की मां के मुताबिक, कुछ दिन पहले एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने साफ मना कर दिया। इसके बाद आरोपी पिता और बेटा शादी के लिए दबाव बनाने लगे। 6 अगस्त को पिता, एक महिला और कुछ अन्य लोग घर पहुंचे और बेटी को धमकाकर अपने साथ ले गए। आरोप है कि नाबालिग को तीन दिन तक किसी अज्ञात स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया।
9 अगस्त को जब वे बेटी को घर लाए तो उसे नशीला पेय पिलाया गया। रात करीब 11 बजे मौलवी और अन्य लोग गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे और निकाह की रस्में शुरू कर दीं। विरोध करने पर मां और बेटी को धमकाया गया। आरोप है कि इस दौरान पिता और बेटे ने साफ कह दिया कि 5 लाख में सौदा हुआ है, निकाह तो होगा ही।
मां को कमरे में बंद किया, बेटी को ले गए
निकाह के दौरान मां को जबरन कमरे में बंद कर दिया गया और नाबालिग को गाड़ी में बैठाकर आरोपी के साथ भेज दिया गया। रास्ते में 50 वर्षीय व्यक्ति ने उससे जोर-जबरदस्ती की कोशिश की, जिस पर पीड़िता ने विरोध किया और रोने लगी। मौका मिलते ही वह वहां से भागकर मां के पास लौट आई।पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जांच में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।



