हादसों का ‘काला सप्ताह’: चार दिन, पांच बड़े हादसे – दर्जनों मौतें, सैकड़ों जख्मी

0
6

इंदौर: भारत में बीते चार दिनों में एक के बाद एक बड़े हादसों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। कहीं विमान आसमान से गिरा, तो कहीं हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। कहीं पुल बह गया, तो कहीं मकान धराशायी हो गए। इन भयावह घटनाओं ने न सिर्फ कई जिंदगियां छीन लीं, बल्कि सैकड़ों परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया।2

12 जून: अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसा, 270 की मौत

गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में 12 जून को एक भयानक विमान हादसा हुआ। एयर इंडिया की लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI-171 टेक-ऑफ के कुछ मिनट बाद ही क्रैश हो गई। विमान के दोनों इंजन फेल हो गए और वह पास के रिहायशी इलाके में जा गिरा। इस दुर्घटना में *270 लोगों की जान गई, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और दर्जनों इंटर्न डॉक्टर भी शामिल हैं। हादसे के वक्त विमान में 242 यात्री और क्रू थे, जिनमें से केवल एक यात्री जीवित बच सका।

15 जून: केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, सात की मौत

चारधाम यात्रा के दौरान रविवार सुबह  केदारनाथ आ रहा एक निजी हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 23 महीने की बच्ची भी शामिल है। मृतकों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के श्रद्धालु और पायलट शामिल हैं।

15 जून: पुणे में इंद्रायणी नदी पर पुल ढहा, दो की मौत, 32 घायल

महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार शाम इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल भारी भीड़ और ओवरलोड के चलते टूट गया। हादसे के समय पुल पर 200 से अधिक लोग मौजूद थे। अब तक 2 की मौत, 32 घायल और कुछ लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं।

15 जून: मथुरा में खुदाई के दौरान पांच मकान गिरे, तीन की मौत

मथुरा के गोविंद नगर इलाके में शाहगंज दरवाजा के पास टीला खिसकने से पांच मकान भरभरा कर गिर गए। इन मकानों के मलबे में दर्जनों लोग दब गए, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है और कई गंभीर रूप से घायल हैं।

15 जून: ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में चार युवक डूबे, एक की मौत

मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में नर्मदा-कावेरी संगम घाट पर स्नान के दौरान चार युवक डूब गए। इनमें से दो को बचा लिया गया, एक की मौत हो गई और एक युवक अब भी लापता है। मृतक महाराष्ट्र के नासिक से नर्मदा पूजन करने आया था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here