इंदौर: इंदौर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला के ऑफिस में सुबह हादसा हो गया। उनके ऑफिस में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। इसमें ऑफिस और मंदिर के पास का शेड जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि गैस लाइन में लीक होने के चलते यह हादसा हुआ है। हालांकि दमकल की टीम ने मोर्चा संभाला और 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें – बिना स्टार्ट किए ढलान पर उतारा ट्रैक्टर, खाई में पलटा, 8 की मौत
फायर ब्रिगेड के मुताबिक सुबह चार बजे मरीमाता चौराहे के पास मंदिर में आग लगने की सूचना मिली। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले अवंतिका गैस एजेंसी के कर्मचारी लाइन का काम किया, जिसमें से गैस लीक हो रही थी। फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट पता नहीं चल पाया है लेकिन गैस रिसाव ही कारण माना जा रहा है। दमकल में तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस घटना में मंदिर के साथ ही गोलू शुक्ला का ऑफिस जलकर खाक हो गया।