गंगा नदी में डूबी यात्रियों से भरी नाव, हादसे के बाद भागा नाविक

0
83

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां गंगा नदी में 34 यात्रियों से भरी नाव पलट गई। हालांकि समय रहते सभी लोगों को निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शीतला घाट के सामने गंगा नदी के बीचों बीच हुआ था।

ये भी पढ़ें- छेड़खानी का विरोध करने पर चाकुओं से हमला, फिर काटा खुद का गला

दरअसल, शनिवार सुबह केदार घाट से 34 यात्रियों को लेकर चली नाव शीतला घाट के सामने पहुंची थी, तभी नाव का पटरा किसी वजह से टूट गया। पटरा टूटते ही नाव नदी में डूबने लगी। यह देख नाविक ने पानी में छलाग लगी दी और यात्रियों को मुसीबत में छोड़ भाग गया। लोगों की चीख पुकार सुन दूसरे नाविकों और घाट पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाई और सभी 34 यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया।

ये भी पढ़ें- गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, दुकान संचालक ने महिला डांस टीचर को पीटा

गनीमत रही कि हादसे में किसी की भी जान नहीं गई लेकिन एक दंपत्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी नाव सवार यात्री आंध्र प्रदेश के बताए जा रहे हैं, जो इन दिनों वाराणसी की यात्रा पर हैं। लोगों के चीखने के बाद मौके पर मौजूद दूसरे नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए सभी का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here