श्रद्धालुओं को शिर्डी ले जा रही बस हादसे का शिकार, 10 की मौत

0
56

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि साईं बाबा के भक्तों को ले जा रही बस नासिक-शिरडी हाईवे पर एक ट्रक से जा टकराई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।10 लोगों की मौत के साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।

ये भी पढ़ें –  दुर्लभ कश्यप को आदर्श मानने वाली लेडी डॉन गिरफ्तार, हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटो

पुलिस ने बताया कि शिरडी हाईवे पर पधारे गांव के पास बस हादसे का शिकार हुई है। बस में करीब 45 श्रद्धालु सवार थे इनमें से 10 की मौत हो गई है, जबकि करीब 30 श्रद्धालु घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें – तेज रफ्तार यात्री बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, JCB से निकालना पड़ा शव

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक-शिरडी हाईवे पर हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here