Monday, November 10, 2025
More

    तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, 20 से अधिक घायल

    spot_img

    पीलीभीत। बरेली से तीर्थयात्रा पर गए श्रद्धालुओं की बस बुधवार तड़के लौटते समय हादसे का शिकार हो गई। अनियंत्रित होकर बस बरेली–हरिद्वार हाईवे पर पलट गई। भीषण हादसे में 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

    जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु उत्तराखंड के नानकमत्ता सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कर बरेली लौट रहे थे। सुबह करीब 3:20 बजे पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के गांव निसरा और सरदार नगर के बीच बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और बस में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला।

    हादसे में बरेली की दुर्गा  की मौत हो गई। जबकि  20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पहले जहानाबाद सीएचसी ले जाया गया, जहां से सात को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जहानाबाद और अमरिया थाना पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन को सुचारू कराया।

     

    spot_img
    spot_img
    spot_img