प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी। कार पांच बार पलटी खाते हुए बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- चोरी का आरोप लगाकर युवक से मारपीट, खंभे से बांधकर फाड़े कपड़े
जानकारी के मुताबिक़, कृष्णा देवी अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज से विध्यांचल दर्शन करने के लिए जा रही थी। उन्होंने कार किराए पर मंगवाई थी। गुरूवार सुबह करीब 6:30 बजे हंडिया टोल प्लाजा से पहले अचानक कार बेकाबू हो गई और स्पीड ब्रेकर से उछलकर पांच बार पलटी खाते हुए बिजली के खंभे से टकरा गई।
ये भी पढ़ें- वाटर फ़िल्टर प्लांट से लीक हुई क्लोरिन गैस, 70 परिवारों को किया गया शिफ्ट
धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। घायलों को कार से बाहर निकाला गया। सुबह के वक्त टोल से कुछ दूरी पर PRV पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस के आने के बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में कार के अंदर से 6 शव निकले। इनमें दो बच्चे थे। एक महिला का सिर कटकर 10 फीट दूर जाकर गिरा। वहीं, एक महिला का हाथ कट गया।