होटल में जा घुसा केमिकल से भरा टैंकर, दो लोग जिंदा जले

0
43

बाड़मेर: केमिकल से भरा टैंकर हाईवे से नीचे उतर कर होटल और दुकान में जा घुसा। इस दौरान टैंकर में आग लग गई और दो लोग जिंदा जल गए। आग ने पांच दुकानों को भी चपेट में ले लिया। घटना के करीब तीन घंटे बाद दमकल ने आग पर काबू पाया। घटना राजस्थान के बाड़मेर की है।

ये भी पढ़ें – बिना स्टार्ट किए ढलान पर उतारा ट्रैक्टर, खाई में पलटा, 8 की मौत

जानकारी के मुताबिक केमिकल से भरा टैंकर गुजरात की तरफ जा रहा था। तभी रात करीब 10 बजे टैंकर का टायर फट गया और वह बेकाबू होकर होटल और दुकान में जा घुसा। इस दौरान केमिकल का रिसाव होने से उसमें आग लग गई। ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैली और उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग ने पांच दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया और दो लोग जिंदा जल गए।

ये भी पढ़ें – बिना स्टार्ट किए ढलान पर उतारा ट्रैक्टर, खाई में पलटा, 8 की मौत

दमकल की टीम जब मौके पर पहुंची तो आग विकराल रूप ले चुकी थी। लोगों ने टैंकर की आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन केमिकल होने के कारण लपटें उठने लगी। आग का विकराल रूप देखकर प्रशासन ने पीछे की बस्ती को खाली करवाया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here