घर में टॉयलेट बनवाने की सजा, बुजुर्ग को भाइयों ने लाठी-डंडों से पीटा

0
51

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक बुजुर्ग को टॉयलेट बनवाने की सजा मिली है। घर में टॉयलेट बनवाने पर परिवार ही उनका दुश्मन बन गया चचेरे भाइयों ने लाठी-डंडों से दिव्यांग बुजुर्ग की पिटाई कर दी। बुजुर्ग को इतना पीटा गया कि उनका एक हाथ तीन जगह से टूट गया। वहीं पैर में भी चोट आई है। परिवार वालों ने उसके बनवाए टॉयलेट को भी तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें- डीजे की धुन पर नाच रहे थे कावड़िए, गाड़ी में करंट फैलने से एक की मौत

खोंप गांव के रहने वाले 65 साल के तिजवा कुशवाहा दिव्यांग है। उनका कहना है कि अबतक उनका पूरा परिवार खुले में शौच के लिए जाता रहा है। दिव्यांग होने के कारण अब उन्हें टॉयलेट की जरुरत महसूस होने लगी है। इसके साथ ही बहू-बेटियों को भी परेशानी होती है। बारिश में ये परेशानी और बढ़ जाती है। खुले में शौच के दौरान जंगली जानवरों का खतरा भी बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें-  बुरी आत्मा के साए का शक, माता-पिता ने की पांच साल की बेटी की हत्या

पीड़ित बुजुर्ग का कहना है कि गांव में खुले में शौच के कारण एक-दो बार जंगली जानवरों के हमले की घटना हो चुकी है। इन सबको देखने हुए उसने टॉयलेट बनवाया था। मकान बनवाते समय उन्होंने सैप्टिक टैंक बनवा लिया था। अब रुपये इकट्ठे होने पर वह टॉयलेट बनवा रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि इसके कारण उनका ही परिवार उनका दुश्मन बन जाएगा।

ये भी पढ़ें- नौकरी के नाम पर सब इंस्पेक्टर ने की 20 लाख की ठगी, थमाया फर्जी जॉइनिंग लेटर

तिजवा के चचेरे भाइयों ने टॉयलेट बनवाने का विरोध किया और उनकी दीवार से सटाकर टॉयलेट बनवाने से मना किया। तिजवा ने उनकी बात नहीं सुनी और टॉयलेट बनाने का काम चलता रहा। इसी दौरान रविवार शाम उनके चचेरे भाई शाम मगन और दयाराम कुछ अन्य लोगों के साथ आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उन्होंने इतना मारा कि इनका हाथ 3 जगह से टूट गया। पैरों में भी चोट आई है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here